Paytm Big News: आज से बंद हो जाएगा Paytm UPI? देखें अब कैसे करेगा काम ?

Paytm Big News: पेटीएम उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है , हाल ही में पेटीएम के उपयोगकर्ताओं के पास गूगल प्ले (Google Play) का एक नोटिफिकेशन आया जो अब वायरल हो रहा है। इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 31 अगस्त 2025 से पेटीएम का यूपीआई बंद हो जाएगा , नोटिफिकेशन आने के बाद पेटीएम के उपयोगकर्ताओं में खलबली मच गई है और उपयोगकर्ता की अलग-अलग सवाल सामने आ रहे हैं। हालांकि पेटीएम यूपीआई बंद होगा इसको लेकर पेटीएम की तरफ से अपडेट आया है।
पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) बंद होने के बाद पेटीएम को कैसे उपयोग में लाना है इसकी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है।

Paytm कंपनी ने किया स्पष्ट

पेटीएम बंद नहीं हो रहा है बल्कि उसका एक यूपीआई हैंडल बदल रहा है , ऐसे में पेटीएम UPI पहले की तरह चलता रहेगा।

पेटीएम ने बताया कि यह बदलाव सिर्फ उन यूजर्स पर लागू होगा जो बार-बार होने वाले भुगतानों जैसे युटुब प्रीमियम , गूगल वन स्टोरेज या अन्य सब्सक्रिप्शन के लिए @paytm हैंडल का इस्तेमाल करते हैं। सामान्य यूजर पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा , ऐसे पेटीएम यूजर्स जो यूपीआई में @paytm हैंडल का उपयोग करते हैं अब उन्हें इस इन हैंडल्स @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi में बदलना होगा।

For Example

  • अगर पहले आपका यूपीआई ऐड्रेस ramesh@paytm था तो अब इसे ramesh@ptsbi करना होगा।
  • यूपीआई हैंडल ए बैंक के नाम से भी हो सकता है।

पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइड की मिली मंजूरी

आप सभी को बता दे की , भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई की तरफ से पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TRAP) के रूप में मंजूरी दी गई है। इस वजह से अब पेटीएम इस्तेमाल करने वाले पुराने यूपीआई हैंडल्स को नए बैंक पार्टनर वाले हैंडल पर शिफ्ट कर रही है। पुराना पेटीएम यूपीआई हैंडल 31 अगस्त 2025 से बंद हो जाएगा यह नया नियम 1 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगा।

क्या पेटीएम बंद हो रहा है ?

नहीं, बल्कि पेटीएम का एक पुराना यूपीआई हैंडल (@paytm) बदल रहा है , पेटीएम पहले की तरह ही सही ढंग से काम करता रहेगा।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!