PM Kisan New Registration 2025 ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi ) : केंद्र सरकार के द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इन्हीं योजनाओं में सबसे प्रसिद्ध और कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत लाभ पहुंचता है हालांकि बहुत सारे ऐसे किस है जो इस किसान सम्मान निधि योजना के पात्र तो हैं परंतु रजिस्ट्रेशन ना होने की वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता है। पीएम किसान योजना की पोर्टल पर नए किसानो का रजिस्ट्रेशन शुरू है ऐसे किसान जो पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
केंद्र सरकार , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2019 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के शुरुआत के बाद किसानों को इस योजना के तहत प्रत्येक साल 6000 रुपये की धनराशि प्रत्येक 4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की किस्त के रूप में भेजी जाती है। यह पैसा सरकार किसानों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के रूप में ट्रांसफर करती है , अब तक किसानों को कुल 20 किस्त का पैसा मिल चुका है।
किसान योजना नया रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू !
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया चल रहा है , अगर आपको योजना के तहत पैसे नहीं मिलते हैं तो आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्रता क्या है ? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ? पोर्टल पर कैसे अप्लाई करें? इन सब की जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है कृपया आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता
- योजना का लाभ देश के छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है।
- किसान के पास 5 एकड़ तक की कृषि योग्य भूमि हो।
- किसान के नाम कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए।
- परिवार में अगर एक से ज्यादा सदस्य किस है तो सभी को अलग-अलग लाभ मिलता है।
इन्हें नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना के 2000 रुपये
ऐसे किसान जिनकी कृषि योगी जमीन किसी संगठन या कंपनी के नाम पर है , आवेदक किसी संवैधानिक पद पर कार्यरत है या आवेदक वर्तमान या पूर्व में मंत्री सांसद विधायक और सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं , या सरकार से 10000 रुपये से ज्यादा पेंशन ले रहे पूर्व कर्मचारी या इनकम टैक्स भरने वाले लोग अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स
- किसान का आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर।
- कृषि योग्य भूमि का डॉक्यूमेंट (खतौनी/खसरा नंबर, जमीन का रिकॉर्ड)
- बैंक खाता का IFSC Code, अकाउंट नंबर, ब्रांच का नाम।
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
PM Kisan New Registration 2025: पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस ! steps
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर https://pmkisan.gov.in/RegistrationFormupdated.aspx जाएं।
- पोर्टल पर जाने के बाद अब होम पेज पर दिए गए New Farmer Registration पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा, सबसे पहले आप ग्रामीण किसान सेलेक्ट करें और उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालें।
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को डालें।
- ओटीपी को डालते हैं पीएम किसान रजिस्ट्रेशन का फॉर्म आ जाएगा।
- आवेदन फार्म में अपने राज्य जिला ग्राम और ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें , अपनी कृषि योग्य भूमि की जमीन की डिटेल्स डालें।
- सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट करें।
जानें पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने का दूसरा और आसान तरीका
अगर आप ऑनलाइन पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी ग्राम पंचायत केंद्र या वार्ड पंचायत केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके अलावा नजदीकी सीएससी केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसी सवाल के लिए PM-Kisan हेल्पलाइन नंबर 155261 या नजदीकी CSC सेंटर जा सकते हैं।