सरकारी योजना: बिना गारंटी पाएं 90000 तक का लोन, सरकार ने बढ़ाई 2030 तक इसकी डेडलिने – PM Svanidhi Yojana News

PM Svanidhi Yojana News: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर बहुत भी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद देने के लिए PM Svanidhi Yojna की शुरुआत 1 जून 2020 को की थी। अब इस योजना को बढ़ाकर 31 मार्च 2030 तक कर दिया गया है। आपको बता दें की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की खासियत यह है कि इसमें बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है। पहले लोन की लिमिट 80,000 रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 90,000 रुपये कर दिया गया है। निचे हमने इस योजना से जुडी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया है जैसे की सरकार ने इस योजना की शुरुआत क्यों कि? इससे क्या फायदा मिलेगा? आम आदमी को लोन कैसे मिलेगा? इसकी सुविधा क्या है? पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।

सरकार ने इस योजना को क्यों शुरू की

ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के समय छोटे व्यापार और रेहड़ी-पटरी वालों का रोजगार बंद हो गया था। सरकार ने इनकी मदद के लिए बिना गारंटी वाले लोन की शुरुआत की। अब तक लाखों लोगों को इस योजना से लाभ मिल चुका है।

इस योजना ने आया बड़ा अपडेट

आपको बता दें की केंद्र सरकार ने योजना की डेडलाइन 31 मार्च 2030 तक बढ़ा दी है। इसका संचालन आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय और वित्त सेवा विभाग करेंगे। इस फैसले से लगभग 1.15 करोड़ रेहड़ी-पटरी वाले लाभान्वित होंगे (जिनमें 50 लाख नए लोग भी शामिल हैं)। सरकार को इस योजना पर कुल 7,332 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।

लोन की नई लिमिट और किस्तें

चरण (स्टेप)पहले की रकमनई रकम
पहला चरण₹10,000₹15,000
दूसरा चरण₹20,000₹25,000
तीसरा चरण₹50,000₹50,000
कुल₹80,000₹90,000

अब तक का लाभ

ऑनलाइन उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार 30 जुलाई 2025 तक लगभग 68 लाख लाभार्थियों को 96 लाख से ज्यादा लोन दिए गए हैं। इनकी कुल वैल्यू करीब 13,797 करोड़ रुपये है। करीब 47 लाख लोग डिजिटल लेन-देन में सक्रिय हैं। अब तक 557 करोड़ से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन किए जा चुके हैं।

PM Svanidhi लोन कैसे मिलेगा

  • इस योजना में कोई गारंटी नहीं देनी होगी।
  • सिर्फ आधार कार्ड से आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन को 1 साल में चुकाना होता है।
  • किस्तें चुकाने के लिए EMI सुविधा भी है।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!